Site icon CMGTIMES

सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, एक घायल

news

सांकेतिक फोटो

पिंडरा,वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर सुरही पुल के पास कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। एक के सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गयी जबकि दूसरे का इलाज चल रहा हैं। मृतक घर को इकलौता चिराग था। घटना से घर में मातम पसरा है।

जानकारी के अनुसार पिंडरा बाईपास फोरलेन पर चक बिसाँव असबरनपुर जौनपुर निवासी विपलेश यादव (24) गांव के ही निवासी व मित्र विकास यादव के साथ बाइक से थानारामपुर जा रहा था, सुरही पुल के पास पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी और कुछ दूरी तक घसीटने से विपलेश की सिर में गहरी चोट आयी और उसकी मौत हो गयी। वहीं, विकास यादव को गंभीर हाल में दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतक अविवाहित था और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। मृतक के चचेरे भाई आशीष यादव ने मुकदमा दर्ज कराया। घटना के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लिया जबकि कार चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Exit mobile version