Health

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हुई; संक्रमण के मामले 23,077 हुए

नयी दिल्ली,।  देश में शुक्रवार को कोविड​​-19 की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 718 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या 23,077 तक पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के 17,610 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 4,748 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। एक मरीज विदेश चला गया था।

हालांकि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि कोरोना वायरस के अब तक कुल 23,502 पुष्ट मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के कुल 23,077 मामलों में से 77 विदेशी नागरिक हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम से अब तक कुल 32 मौतें हुई हैं, जिनमें से 14 मौतें महाराष्ट्र में, नौ गुजरात में, तीन उत्तर प्रदेश में और दो-दो मौतें दिल्ली, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हुई हैं।

718 मौतों में से, 283 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां 112 मौतें हुई हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 83, दिल्ली में 50, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में 27-27 मौतें हुई हैं।

उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में 24-24, तमिलनाडु में 20 और कर्नाटक में 17 लोगों की मौत हुई है।

पंजाब में 16 मौतें हुई हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 15 मौतें हुई हैं। इस बीमारी ने जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान ले ली है, जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बिहार में दो मौतें हुई हैं, जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।

हालांकि, विभिन्न राज्यों द्वारा गुरुवार को बताए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई पीटीआई तालिका के मुताबिक, देश में 722 मौतें हुई हैं।

मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार की सुबह में अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां संक्रमण के मामले 6,430 हो गए हैं, इसके बाद गुजरात में 2,624 मामले, दिल्ली में 2,376, राजस्थान में 1,964, मध्य प्रदेश में 1,699 और तमिलनाडु में 1,683 मामले हैं।

कोविड-19 मामलों की संख्या उत्तर प्रदेश में 1,510, तेलंगाना में 960 और आंध्र प्रदेश में 895 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में 514, केरल में 447, कर्नाटक में 445, जम्मू-कश्मीर में 427, पंजाब में 277 और हरियाणा में 272 मामले सामने आए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 153 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 90 मामले हैं। झारखंड में 53 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, उत्तराखंड में 47 और हिमाचल प्रदेश में 40 लोग संक्रमित हुए हैं।

छत्तीसगढ़ और असम में अब तक 36-36 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़ में कोविड-19 के 27 मामले, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 22, जबकि लद्दाख में 18 मामले सामने आए हैं।

मेघालय में 12 मामले सामने आए हैं, जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात मामले हैं।

मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं, जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: