Site icon CMGTIMES

सशक्त एवं स्वर्णिम भविष्य का शाश्वत प्रतीक बनेगा नया संसद भवन: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

फाइल फोटो

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत ने मंगलवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नया इतिहास बनते देखा। संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन संसद की कार्यवाही को पुराने संसद भवन से नव निर्मित संसद भवन में शुरू कर दिया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को बधाई दी।

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर सीएम योगी ने लिखा, 140 करोड़ भारतीयों के संवैधानिक अधिकारों का प्रतिनिधित्व करता ‘नया संसद भवन’ मानवीय मूल्यों की स्थापना के साथ ही हमारे सशक्त एवं स्वर्णिम भविष्य का शाश्वत प्रतीक बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है, यह संसद भवन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की अविराम यात्रा को और गति प्रदान करेगा। देश वासियों को हार्दिक बधाई।  इससे पहले सांसदों ने पुराने संसद भवन में फोटोशूट भी कराया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान की प्रति लेकर नए भवन में प्रवेश किया।

लोकसभा में महिला आरक्षण के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश

देश की प्रगति के लिए बड़े कैनवास पर काम करने की जरूरत : मोदी

प्रधानमंत्री ने हमें ‘होमवर्क’ दे दिया : धनखड़

Exit mobile version