Site icon CMGTIMES

नई शिक्षा नीति से भारतीय संस्‍कृति को समझने में मदद मिलेगी : राष्‍ट्रपति

नई दिल्ली । राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि नई शिक्षा नीति का उददेश्‍य अनुसंधान, कौशल और विशेषज्ञता पर आधारित आधुनिक शिक्षा प्रणाली को लागू करना है। यह प्रणाली वर्तमान पी‍ढ़ी के लिए बहुत जरूरी और तर्कसंगत है। अन्‍ना विश्‍वविदयालय के 41वें दीक्षांत समारोह को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में नैतिक मूल्‍यों को शामिल किया गया है जिससे भारतीय संस्‍कृति को समझने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इस नीति के लागू हो जाने से आधुनिक ज्ञान और शिक्षा के एक नये युग का उदय होगा। इससे अनुसंधानकर्ताओं और विशेषज्ञों का एक ऐसा दल बन सकेगा जो देश को नई उंचाईयों पर ले जायेगा।

राष्‍ट्रपति ने अपना भाषण तमिल भाषा में शुरू किया जिसमें उन्‍होंने इस पुरातन भाषा की तारीफ भी की। इस अवसर पर उन्‍होंने अन्‍ना युनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों और पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल कलाम और श्‍वेत क्रान्ति के जनक डॉक्‍टर वर्गीस कुरियन जैसे महान व्‍यक्तियों को याद किया। राष्‍ट्रपति ने उन बालिका छात्राओं को बधाई दी जिन्‍हें उन्‍होंने आज स्‍वर्ण पदक से सम्‍मानित किया। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इस बात का गर्व है कि देश की बेटियां बुलन्दियों को छू रही हैं।

Exit mobile version