Crime

ट्रैक्टर-ट्राली विद्युत पोल से टकराई, दो लोगों की मौत, 26 घायल

गहनागन देवस्थान से वापस घर लौट रहे थे श्रद्धालु.ग्राम पंचायत अछोरा कें ज्ञानदीप इंटर कालेज के पास हुई घटना.

अयोध्या । इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अछोरा में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें दो महिलाओं माधुरी पत्नी बीरेंद्र कुमार (20) एवं लीलावती पत्नी अवधेश (47) की मौत हो गई तथा 26 लोग घायल हो गए हैं। पांच लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के निकट गहनागन देवस्थान से वापस अपने घर जा रहेमौके पर मिल्कीपुर एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी के अलावा थाना पुलिस फोर्स व ग्रामीणों की मदद से घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया।

बताया कि शुक्रवार को शाम लगभग छह बजे इनायत नगर थाना क्षेत्र में अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित गहनागन देवस्थान पर दर्शन करने के बाद सुल्तानपुर जिले के थाना धनपतगंज के ग्राम बिछौरा मजरे पीरों कला जा रहे थे। रास्ते में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज रोड पर ग्राम पंचायत अछोरा में ज्ञानदीप इंटर कालेज के निकट ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से जा टकराई। जिससे ट्राली पलट गई और लोग उसके नीचे दबकर घायल हो गए।

गनीमत रही कि जब ट्राली विद्युत पोल से टकराई उस समय बिजली सप्लाई नहीं थी। हादसे में ट्राली के नीचे दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई तथा 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।सभी घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर अवस्था में पांच घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर घटनास्थल का जायजा लेने मिल्कीपुर एसडीएम अमित जायसवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी मय फोर्स के साथ पहुंच गए हैं।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: