एमए चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा 14 को व बीएससी तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 11 अक्टूबर को होगी
दुद्धी, सोनभद्र – स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार के कुशल दिशा निर्देशन में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं भी समापन की ओर अग्रसर है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए हिन्दी विभागाध्यक्ष आरज़ू सिंह ने बताया कि एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा 14 अक्टूबर दिन बुधवार को होना सुनिश्चित हुआ है।सभी परीक्षार्थी प्रातः 10 बजे तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर मौखिक परीक्षा में सम्मिलित हों।यदि कोई परीक्षार्थी नहीं आता है और उसकी परीक्षा छूट जाती है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।महाविद्यालय प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।यदि किसी परीक्षार्थी को मौखिकी से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो वह हिन्दी विभागाध्यक्ष आरज़ू सिंह से संपर्क कर सकता है। इसके साथ ही बी.एस.सी.तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 11 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से होगा।सभी परीक्षार्थी अपनी प्रायोगिक फाइल और अन्य सामग्री लेकर महाविद्यालय में समय से उपस्थित होंगे। सम्बन्धित जानकारी सह – मीडिया प्रभारी आरज़ू सिंह ने दी है।