वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बागबरियार मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान कच्ची दीवार ढहने से काम कर रहे वहां दो मजदूर दब गये। हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे का मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंडलीय अस्पताल पहुंचकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने घायल का हाल चाल लिया। घायल की हालत खतरे से बाहर है। डीएम ने घटना की जांच के साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने को कहा। वहीं घटना स्थल पर एसीपी चेतगंज शिवा सिंह (आईपीएस) और थाना प्रभारी राहत बचाव में जुटे रहे।
जानकारी के अनुसार चेतगंज क्षेत्र अंतर्गत बाग बरियार सिंह कॉलोनी में बुधवार दोपहर बाद जर्जर मकान का बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया। वहां काम कर रहे दो मजदूर चौबेपुर निवासी आजाद (21) और विजय राजभर (19) मलबे में दब गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से मलबे में दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और आनन-फानन अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने विजय राजभर को मृत घोषित कर दिया। वहीं अजय की हालत गंभीर है।
बाग बरियार सिंह में गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय तारा प्रसाद का काफी पुराना मकान है जिसका एक हिस्से को तोड़कर नया निर्माण किया जा रहा है। दीवार तोड़ने के दौरान ही छत ढह गई और हादसा हो गया। आसपास के जिन लोगों को भी मकान गिरने की जानकारी हुई, वे मौके की तरफ दौड़ पडे़। देखते ही देखते दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। यह संयोग था कि घटना से पहले घर में कोई और मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना पर मौके पर एसीपी चेतगंज शिवा सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।