मुठभेड़ में मारे गये सिपाही के हत्यारोपी

जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में रविवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड में सिपाही की हत्या के आरोपी दो बदमाश मारे गये।इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ई राज राजा ने बताया कि चार दिन पहले 10 मई को सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या कर दी गयी थी । आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमें लगायी गयी थीं। आरोपी बदमाशों के बारे में मुखबिर से मिली सूचना के बाद उन्हें फैक्ट्री एरिया में घेर लिया गया । पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को वहीं ढेर कर दिया गया। दूसरे घायल बदमाश की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी इलाके में आज दोपहर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान बदमाशों की तरफ से गोली चलाई गयी हैं। जिसमें गोली लगने से उरई कोतवाल घायल हुए हैं। जबकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के चलते दो सिपाही मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में बाल-बाल बच गए। बताते चलें कि बीती 10 मई को ऑन ड्यूटी सिपाही भेदजीत सिंह की बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। (वार्ता)

जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में रविवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड में सिपाही की हत्या के आरोपी दो बदमाश मारे गये।इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ई राज राजा ने बताया कि चार दिन पहले 10 मई को सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या…