International

भारत पाकिस्तान और बांग्‍लादेश के लिए 31 तक एतिहाद एयरवेज ने रद्द की उड़ान…

अबू धाबी/नई दिल्ली । संयुक्‍त अरब अमीरात में रह रहे और वहां जाने वाले लाखों भारतीयों को एतिहाद एयरवेज ने झटका दिया है। एतिहाद एयरवेज ने भारत, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के लिए विमानों की उड़ान को 31 जुलाई तक के लिए स्‍थगित कर दिया है। एतिहाद एयरवेज ने ट्विटर पर दी गई जानकारी में कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारत से उड़ानों पर प्रतिबंध को बढ़ाया गया है।

यूएई जाने के लिए केवल विदेशी राजनयिकों, यूएई के नागरिकों और गोल्‍डेन वीजा हासिल करने वालों को ही छूट दी गई है। ऐसे लोगों को विमान की उड़ान से अधिकतम 48 घंटे पहले पीसीआर टेस्‍ट कराना होगा। इस टेस्‍ट में निगेटिव आने वालों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले शुक्रवार को एमिरात एयरलाइंस ने भी दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के लिए उड़ानों को स्थगित कर दिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई से मुंबई, कराची और ढाका के लिए उड़ानों को सर्च करने पर संदेश आ रहा है कि इसे 31 जुलाई तक के लिए स्‍थगित किया गया है। इससे पहले एतिहाद ने कहा था कि भारत के लिए उड़ानों पर से बैन को हटाया नहीं गया है बल्कि इसे 21 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अभी तक यूएई के अधिकारियों की ओर से भारत के लिए उड़ानों पर बैन हटाने के बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है।

संयुक्त अरब अमीरात के जनरल सिविक एविएशन अथॉरिटी (GCAA) ने कहा है कि 13 देशों से एंट्री पर बैन अभी लगा हुआ है। इस प्रतिबंध की वजह से बड़ी संख्‍या में कामगार खासकर हेल्‍थ सेक्‍टर में काम करने वाले लोग भारत में फंस गए हैं। ऐसे भारतीय कामगार लौटने की उम्मीद कर रहे थे। एतिहाद एयरलाइन्‍स अबूधाबी से उड़ानों को संचालित करती है। यही पर उसका मुख्‍यालय भी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: