हिजाब का मुद्दा बनारस भी पहुंच गया

वाराणसी। सोमवार को शिवपुर स्थित निजी स्कूल के बाहर कुछ लोगों ने प्रदर्शन कर हिजाब बैन की मांग की। उनका आरोप था कि प्रिंसिपल ने स्कूल में हिजाब की इजाजत दे दी है जबकि प्रिंसिपल ने इससे साफ इनकार किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इनकी अगुआई कर रहे आरोपित हिमांशु चतुर्वेदी के साथ कई युवकों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक शिवपुर ने बताया कि आरोपितों पर आचार संहिता का उलंघन, भीड़ इकट्ठा कर जुलुस की स्थित पैदा करने की कानूनी प्रक्रियाएं की जा रही है।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पूछताछ में बताया कि स्कूल की मुस्लिम बहनें लगातार शिकायत कर रही थी कि एक सप्ताह से लगातार हम लोगों कर्नाटका के तौर पर हिजाब पहनकर स्कूल आना है उसी मामले को लेकर अपना विरोध जताते हुए मांग कर रहा था कि ड्रेस कोड को न खत्म किया जाय। दोपहर अचानक दर्जनों युवक शिवपुर स्थित स्कूल के गेट के सामने जुट गए। युवक हिजाब विरोधी बैनर पोस्टर लेकर पूरी तैयारी से आये थे।

उन्होंने स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी और हिजाब बैन करने की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो वहां धक्कामुक्की और हंगामा भी हुआ। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रिंसिपल निर्मल राठौर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के आरोप गलत है। स्कूल में हिजाब या किसी भी नए ड्रेसकोड की अनुमति नहीं दी गई है। यहां पुराना ड्रेसकोड लागू है। जरूरी है तो इसकी सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य स्वरूप अधिकारियों को दी जाएगी।

Exit mobile version