PoliticsState

झारखंड के स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी का मामला लोकसभा में गूंजा

नयी दिल्ली : झारखंड में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बिना अधिसूचना के शुक्रवार को अवकाश घोषित करने का मामला आज लोकसभा में गूंजा और इसे असंवैधानिक करार देते हुए तत्काल बंद करने की मांग की गई।

भाजपा के निशिकांत दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा “झारखंड की स्थिति बहुत बुरी है और वहां सचमुच में संविधान खतरे में है। सर्व शिक्षा अभियान के लिए केंद्र सरकार मिड डे मील आदि के लिए पैसा देती है। झारखंड में मुस्लिम बाहुल क्षेत्र के स्कूलों में यूनिक चीज यह चल रही है और यह मामला उच्च न्यायालय में भी लंबित है। मुस्लिम बाहुल क्षेत्र में बिना सरकारी अधिसूचना के उर्दू भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश होता है जबकि पूरे देश में रविवार को छुट्टी होती है। यह सब असंवैधानिक तरीके से चल रहा है इसलिए संबद्ध जिले के जिलाधिकारी तथा शिक्षा अधिकारी को तत्काल नोटिस जारी कर इन स्कूलों में शुक्रवार का अवकाश बंद करना चाहिए।

”भाजपा के सुरेश कुमार कश्यप ने शून्य काल में हिमाचल के कुल्लू तथा मंडी में बादल फटने से तबाही होने का मुद्दा उठाया और कहा कि कि इसमें कई लोग मारे गये हैं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण जो नुकसान हुआ है उसमें हिमाचल को मदद दी जानी चाहिए।सपा के सनातन पांडे ने ‘हर घर नल से जल’ योजना से स्वच्छ पानी हर परिवार को मिलने का मुद्दा उठाया और कहा कि इस योजना का पर्याप्त लाभ उनके क्षेत्र में लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों को ठेका दिया गया था उन्होंने गलियों और सड़कों को खोद दिया, लेकिन दोबारा उसे ठीक नहीं किया।

कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा ने भी यही सवाल उठाया और कहा कि इस योजना के तहत लोगों को पानी नहीं मिल रहा है इसलिए योजना के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।भाजपा की भारती पारधी ने बालाघाट क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 72 की स्थिति का मुद्दा उठाया और कहा कि यह 2016 में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो गया था, लेकिन इस मार्ग पर सुविधा नहीं है इसलिए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 की तर्ज पर विकसित किया जाना चाहिए। (वार्ता)

कुल 50655 करोड़ रु की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजओं को मंजूरी, अयोध्या में बनेगा रिंग रोड

गृह मंत्री ने देशवासियों से घरों पर तिरंगा लहराने की अपील की

सदन में जब सीएम योगी ने कहा- “मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं”

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button