वादकारियों का हित सर्वोपरि

बनारस बार ने अपर जिला जज को दी विदाई
वाराणसी। वादकारी का हित ही सर्वोपरि है। वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए ही न्यायिक अधिकारी तथा अधिवक्ता कार्य करते हैंऔर जनता के पैसों से ही वेतन और फीस मिलती है। पत्रावलियों पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर ही न्यायिक अधिकारी निर्णय करते हैं। उक्त उद्गार अपर जिला जज (प्रथम) एनबी यादव ने बनारस बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित विदाई समारोह में व्यक्त किया। मुरादाबाद के जिला जज पद पर प्रोन्नत हुए अपर जिला जज एनबी यादव ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वादकारियों का कार्य करने में उन्हें संतुष्टि मिलती है। अधिवक्ताओं द्वारा मिले सम्मान से अभिभूत उन्होंने अपने कार्य अवधि में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। इस अवसर जिला जज उमेशचंद्र शर्मा ने कहा कि अपर जिला जज के ऊपर प्रशासनिक समेत कई जिम्मेदारियों होती हैं। उन्होंने अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। प्रदेश बार कौंसिल के चेयरमैन हरिशंकर सिंह,बार कौंसिल सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी ने अपर जिला जज के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष केसर राय,केएलके चंदानी, राधेश्याम सिंह,अरविंद राय,अनुज यादव, संजय सिंह दाढ़ी ने विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता बनारस बार अध्यक्ष मोहन सिंह यादव तथा संचालन महामंत्री अरुण सिंह ‘झप्पू’ ने किया। समारोह में तमाम न्यायिक अधिकारी तथा अधिवक्ता मौजूद थे। समारोह के प्रारंभ में बार पदाधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर जिला जज तथा अपर जिला जज को सम्मानित किया।

Exit mobile version