सरकार के सकारात्मक पहल से उद्योग जगत को मिली ताकत
लाकडाउन में किसी व्यापारी का नहीं होगा शोषणः चेयरमैन

बिल्थरारोड (बलिया)ः भाजपा नेता व बिल्थरारोड नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी से बचाव को जारी लाकडाउन से बंद उद्योग व ट्रेड कंपनियों में नई जान लोने के लिए सरकार के अनेक सकारात्मक पहल व फैसले से व्यापारियों में नया ऊर्जा का संचार हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां ठप पड़े कारोबार को उबारने के लिए एक लाख करोड़ का पैकेज देकर राहत देने का कार्य किया है। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 को ध्यान में रखकर कार्य करने वाले उद्योग व ट्रेड कंपनियों पर कानूनी कार्रवाई न करने का ऐलान किया है। जिससे व्यापारियों में अपने काम के प्रति नई ऊर्जा का संचार हुआ है और सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। सरकार के उक्त कदम के लिए चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने व्यापारियों के तरफ से पीएम व सीएम को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि लाकडाउन में व्यापारियों का किसी तरह का शोषण नहीं किया जायेगा किंतु व्यापारी भी सरकार के निर्देश के तहत शारीरिक दूरी व अन्य शर्तों का अनुपालन अवश्य करें। छोटे, मझोले व बड़े व्यापारी, उद्योग व पंजीकृत ट्रेडिंग कंपनियों के लाकडाउन में हुए असंतुलन को दुरुस्त करने को लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है। जिससे व्यापारियों को नई ताकत मिली है। इस दौरान भाजपा सभासद चंद्रभूषण पिक्की, राममनोहर गांधी, मृत्युंजय गुप्ता, शिवमंगल विक्की, अमित जायसवाल, गोरख जायसवाल आदि मौजूद रहे।