मुंबई । संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण समाप्त हो गया है। इसमें नए टैक्स स्लैब न होने से बाजार में रिकॉर्ड तेजी है। सेंसेक्स 1,569 अंकों की बढ़त के साथ 47,855.48 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। निफ्टी का बैंक इंडेक्स 1,490 अंक ऊपर 32,055.90 पर कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक का शेयर 11% ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी इंडेक्स भी 455 अंकों की बढ़त के साथ 14,090.05 पर कारोबार कर रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा बजट रहा। इससे पहले उन्होंने 5 जुलाई 2019 और 1 फरवरी 2020 को भी केंद्रीय बजट पेश किया था। मोदी सरकार का यह 9वां बजट रहा, जिसमें 5 जुलाई 2019 को आया अंतरिम बजट भी शामिल है।
बाजार में उतार-चढ़ाव
900 के स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स 47000 से नीचे पहुंच गया। दोपहर 12.20 बजे सेंसेक्स 673.05 अंकों की बढ़त के साथ 46958.82 के स्तर पर था। निफ्टी 189.80 अंक ऊपर 13,824 के स्तर पर था।