NationalPolitics

प्रधानमंत्री एवं देश की छवि निखरी, भाजपा ने जताया मोदी का आभार

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पेगासिस, राफेल, नोटबंदी आदि मामलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विपक्ष के निजी हमलों का उच्चतम न्यायालय में खत्म होने पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री मोदी को उनके स्वच्छ एवं बेदाग छवि के साथ देश की सेवा करने तथा भारत की छवि वैश्विक स्तर पर नयी ऊंचाई देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।भाजपा की आज यहां नयी दिल्ली नगरपालिक निगम (एनडीएमसी) के कन्वेशन सेंटर में पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी की मौजूदगी में शुरू हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में यह बात कही गयी।

पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देर शाम एक संवाददाता सम्मेलन में पहले दिन की कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद चार राज्यों त्रिपुरा, कर्नाटक, मेघालय एवं नागालैंड में पार्टी गतिविधियों एवं सांगठनिक प्रगति की रिपोर्ट ली गयी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तथा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने अपने अपने प्रांत की जानकारी सामने रखी।श्रीमती सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में केन्द्रीय कानून मंत्री किरन रिजीजू ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जिसका उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं कर्नाटक के मंत्री गोविंद करजोल ने अनुमोदन किया।

उन्होंने बताया कि राजनीतिक प्रस्ताव मुख्यत: नौ बिन्दुओं पर केन्द्रित था जिनमें से पहला बिन्दु विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी पर छह मुद्दों – पेगासिस, राफेल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धनशोधन पर कार्रवाई, सेंट्रल विस्टा, आर्थिक आधार पर आरक्षण और नोटबंदी को लेकर व्यक्तिगत हमले किये गये और उन्हें अदालतों में घसीटने की कोशिश की गयी लेकिन श्री मोदी हर बार बेदाग निकले और इससे साबित हुआ कि वह साफ नीयत से देश की सेवा कर रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को नकार दिया और प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।वित्त मंत्री ने कहा कि आज के वैश्विक पटल पर भारत की छवि प्रधानमंत्री की कोशिशों से अच्छी एवं उज्ज्वल हुई है।

जी-20, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ), संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के कार्यों से प्रधानमंत्री की छवि और भारत की छवि उज्जवल हुई हैं। देश का आदर बढ़ा है और भारत की ब्रांडिंग अच्छी हुई है। जी-20 के बाली शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री मोदी के वक्तव्य -“ये युद्ध का युग नहीं है।” को जी-20 के संयुक्त दस्तावेज में स्थान दिया गया है। वसुधैव कुटुम्बकम् को ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के नाम से वैश्विक मंच पर मान्यता मिली है। संयुक्त राष्ट्र महासंघ में सुधारों की हमारी आवाज़ को स्वीकारा गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया गया।

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि गुजरात के विधानसभा चुनावों के परिणामों पर चर्चा में माना गया कि सत्ताविरोधी रुझान को सत्ता अनुकूल रुझान में बदला गया है। सातवीं बार जीत में वोट प्रतिशत 50 से बढ़कर 53 हो गया। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 13 में से 11 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 23 सीटों में से 21 सीटें भाजपा जीतने में कामयाब रही है। अहमदाबाद की 21 में से 19 सीटें, सूरत की सभी 16 सीटें और वडोदरा की 10 में से नौ सीटें भाजपा जीती है। जीती हुई अधिकतर सीटों पर अंतर 50 हजार से एक लाख या ऊपर है। इसी प्रकार से उपचुनावों में भी भाजपा को अपेक्षित कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि अनुमोदन करते हुए श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस परिणाम का देश के अन्य राज्यों के परिणाम एवं आगामी लोकसभा चुनावों के परिणामों पर भी पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के उल्लेख के समय माना कि हम रिवाज नहीं बदल पाये। मगर जीत हार का अंतर एक फीसदी से कम रहा। इसके साथ यह दोहराया गया कि आने वाले हर चुनाव में जीत हासिल करनी है। श्री मौर्य ने कहा कि आम नागरिकों से संपर्क में यह बात सामने आयी है कि हर गांव एवं हर गरीब का कहना है कि उन्हें किसी ना किसी योजना का लाभ मिला है और उन्हें पता है कि सरकार कितना अच्छा काम रही है।श्रीमती सीतारमण ने कहा कि एक बिन्दु काशी तमिल संगम का भी था। इसका लाभ तमिलनाडु के साथ उत्तर प्रदेश को भी हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत बढ़ाने में भूमिका रही है। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर हो, अयोध्या में राममंदिर हो या उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर का महाकाल महालोक हो। बुद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, ये सब प्रधानमंत्री की सांस्कृतिक भावना का प्रकटीकरण है।

उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का उल्लेख करते हुए कहा गया कि इस अभियान का लक्ष्य 20 करोड़ तिरंगे लगाने का था लेकिन उपलब्धि 30 करोड़ घरों तक झंडे लगाने की रही। इससे कपड़ा उद्योग एवं झंडा बनाने वाली लघु एवं सूक्ष्म इकाइयों को लाभ हुआ। इस नये प्रयोग से देश को एकजुट करने और देशभक्ति को बढ़ाने में मदद मिली।वित्त मंत्री ने बताया कि आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाला मन की बात का कार्यक्रम गैर राजनीतिक मंच है जिससे आम आदमी, छोटे छोटे लोगों की उपलब्धियों को रेखांकित करने से प्रधानमंत्री का आम जन से सीधा संपर्क सेतु बन गया है।उन्होंने कहा कि सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की याद में 26 दिसंबर को शहीद वीर बालक दिवस मनाये जाने पर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हर्ष व्यक्त किया गया।

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वैश्विक दक्षिण के 125 देशों के शिखर सम्मेलन दि वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ के आयोजन की भी सराहना की और कहा कि भारत की अध्यक्षता में विकासशील देशों की आवाज़ को जी-20 के मंच पर स्थान मिलेगा। कार्यकारिणी ने इसके लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।इससे पूर्व भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वर्ष 2023 में नौ राज्यों के विधानसभा चुनावों और अगले साल लोकसभा में प्रत्येक चुनाव में जीत के लिए कमर कस लें तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक परिश्रम की पूंजी का पूरा लाभ उठाएं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में श्री नड्डा के उद्घाटन अभिभाषण का विवरण देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, “अध्यक्ष जी ने पार्टी जनों से कहा है कि वर्ष 2023 बहुत महत्वपूर्ण है। इस वर्ष नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव हैं। हमें एक भी चुनाव हारना नहीं है। जहां सरकार है, उसे मजबूत करना है और जहां सरकार नहीं है, उसे और मजबूत करना है।” श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की रूपरेखा के अनुसार हमें 72 हजार कमजोर बूथों को चिह्नित करके मजबूत करने का लक्ष्य मिला था। हर लोकसभा क्षेत्र में 100 बूथ और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 बूथों तक पहुंचना था लेकिन हम एक लाख 30 हजार से अधिक बूथों तक सफलतापूर्वक पहुंचे हैं।

इससे पूर्व भाजपा के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री भी शामिल हुए। इस बैठक में सांगठनिक समीक्षा के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लाये जाने वाले प्रस्तावों के मसौदों को भी स्वीकृति दी गयी।राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आरंभ होने से पूर्व एनडीएमसी सेंटर में अपराह्न तीन बजे श्री नड्डा एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। उसी समय प्रधानमंत्री श्री मोदी पटेल चौक से पार्टी कार्यकर्ताओं के अभिनंदन यात्रा अथवा रोड शो के रूप में आयोजन स्थल पहुंचे। लगभग पौने एक किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्टी समर्थक सड़क के दोनों ओर मौजूद थे।

पूरी सड़क पर भाजपा के झंडे, पोस्टर, बैनर के साथ-साथ कई स्थानों पर श्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कटआउट भी लगे थे। सड़क के दोनों ओर कुछ दूरी पर अलग-अलग मंच बनाए गए थे जिन पर लोक कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कुछ स्थानों पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। लोगों ने प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा की।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: