Site icon CMGTIMES

पत्नी से विवाद कर पति ने लगाई कुएं में छलांग, हालत गम्भीर

मीरजापुर । जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा विकास खंड के ककरद गांव निवासी युवक ने शनिवार को बच्चों के रखरखाव को लेकर पत्नी से विवाद कर लिया। आक्रोशित युवक ने पास के एक सूखे कुएं में देखते ही देखते छलांग लगा दी।

ककरद गांव निवासी गिरधर (25) का आए दिन बच्चों को लेकर पत्नी से विवाद होता रहता था। शनिवार को भी अपने दोनों बच्चों के खान-पान को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा। विवाद इस कदर बढ़ा कि पति घर के पास स्थित सूखे कुएं में कूद गया। पत्नी के शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग दौड़े और ग्राम प्रधान पवन कुमार के सहयोग से गिरधर को घायलावस्था में कुएं से बाहर निकालकर पीएचसी पटेहरा भेजवाया, जहां डाॅ. बहाल अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल युवक को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। घायल गिरधर के दो पुत्र हैं। बड़े की उम्र ढाई और छोटे की उम्र छह माह है।(हि.स.)

Exit mobile version