EntertainmentNational

ऑस्कर विजेता ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम से मिले मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजधानी में ऑस्कर विजेता वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस से मुलाकात की।अमेरिका में हाल ही में आयोजित 95वें अकादमी पुरस्कार समारोह में ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को ‘सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र ‘ का पुरस्कार दिया गया।श्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम से अपनी इस भेंट की जानकारी ट्वीटर पर फोटो के साथ दी है।

उन्होंने लिखा, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने विश्व का ध्यान आकर्षित किया है और प्रशंसा भी अर्जित की है। आज इससे जुड़ी प्रतिभाशाली टीम से मिलने का अवसर मिला। इन लोगों ने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।”श्री मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए, गुनीत ने कहा, “ माननीय पीएम @नरेंद्रमोदी सर, हम आज आपसे मिलने और आपके साथ वह ऑस्कर साझा करके वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिसे भारत ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के लिए जीता है।”उन्होंने मुलाकात के इन यादगार क्षणों और प्रधानमंत्री से मिली राहना के लिए उनका आभार जताया है।

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ एक भारतीय-अमेरिकी लघु वृत्तचित्र फिल्म है, जो बोम्मन और बेली नाम के एक भारतीय जोड़े की कहानी बताती है, जिन्हें अनाथ हो गए एक हाथी के बच्चे को संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसका नाम रघु है। उन दोनों ने बहुत मेहनत और कष्ट उठाकर उस नन्हें घायल हाथी की बहुत मनोयोग और ध्यान से सेवा की। वह उनकी निगरानी में पल बढ़ कर स्वस्थ युवा हाथी बन गया।इस वृत्त चित्त में एक जानवर और उनकी सेवा करने वाले इंसान के बीच समय के साथ विकसित हुए गहरे संबंध का भी प्रस्तुतीकरण किया गया है।

तमिलनाडु के मुदुमलाई नेशनल पार्क के परिवेश में बनाए गए इस वृत्तचित्र में उस वन क्षेत्र के नैसर्गिक सौंदर्य को भी उभारा गया है। इसमें यह प्रकृति के साथ सद्भाव में जनजातीय लोगों के जीवन की पड़ताल भी की गयी है। सिखिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का विश्व प्रीमियर नौ नवंबर, 2022 को न्यूयार्क फिल्म समारोह में हुआ था।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: