National

देश भर में फैल रही हैं ‘अग्निपथ’ की लपटें

सेना में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में तीव्र प्रदर्शन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा और देश के कई राज्यों में आगजनी और हिंसक वारदातें हुईं।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान तथा अन्य राज्यों में इसके खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किये गये और प्रदर्शनकारियों ने कई जगह रेल-सड़क यातायात बाधित किया और कई गाड़ियों में आग लगा दी।दिल्ली में वामपंथी छात्र संगठनों और आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र शाखा ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां आईटीओ मेट्रो स्टेशन के पास में बड़ी संख्या में छात्र कार्यकर्ता तख्तियां लिए जमा हो गए, जहां उन्होंने रक्षा सेवाओं में नयी शुरू की गई भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसे अविलंब वापस लेने की भी मांग की।

प्रदर्शनकारी पुराने दिल्ली पुलिस मुख्यालय और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर पांच के बीच में बैठ गए और अग्निपथ विरोधी नारे लगाए। छात्रों की बढ़ते हुजूम को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) समेत सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू किया। दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया।अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के 22 जिलों में छात्र-युवाओं का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को मुख्य रूप से निशाना बनाते हुए आठ ट्रेनों में आग लगा दी है। प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर और लखीसराय में दो-दो तथा पटना, भोजपुर, वैशाली और सुपौल में एक-एक ट्रेन के कई डिब्बों में आग लगा दी है। बक्सर और नालंदा जिले में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे पटरियों पर भी आगजनी कर यातायात को ठप कर दिया। हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों ने सुपौल, पटना के दानापुर, भोजपुर के कुलहड़िया तथा वैशाली के हाजीपुर में सवारी रेलगाड़ी में आग लगा दी और स्टेशन परिसर में खड़े वाहनों, फर्नीचर और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शनकारी छात्रों ने बेतिया में उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी और बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर पथराव किया तथा भाजपा विधायक विनय बिहारी की गाड़ी पर भी हमला कर दिया है। उग्र भीड़ ने मधेपुरा और सासाराम में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। यहां प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलायी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल प्रदर्शनकारियों को सिकंदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया जिसके बाद रेलवे स्टेशन और उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों को आग के हवाले कर दिया, जिससे तनाव फैल गया। यहां हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने आज कई लोकल ट्रेन की सेवाएं रद्द कर दी।उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शनकारी युवकों ने बैरीकेड लगाकर चार सरकारी बसों पर पथराव किया। आगरा-ग्वालियर हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने हाईवे के डिवाइडर की रेलिंग तोड़कर दोनों तरफ की लेन को कब्जे में कर लिया। आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर कई जगहों पर युवा जाम लगाकर बैठे हैं। कोसीकलां, छाता के अलावा मथुरा शहर में राजमार्ग पर युवाओं का कब्जा है। मथुरा में ही युवकों ने रेलवे लाइन पर पहुंचकर जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रोकने का प्रयास किया।हरियाणा में अग्निपथ के विरोध को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगाने की घोषणा की।

युवाओं के प्रदर्शन के कारण गुरुग्राम में कल दिन भर दिल्ली जयपुर जाम रहा। गुरुग्राम समेत हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से आज भी विरोध प्रदर्शनों की खबर है। जींद जिले के नरवाना रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने प्रदर्शन किया और ट्रेन रोकने की कोशिश की जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल और रेलवे पुलिस बल की तैनाती की गई। हिसार के नारनौंद से और रोहतक में भी युवाओं के सड़कों पर उतरने की खबरें हैं। पलवल, फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी है।पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर युवाओं के एक समूह ने रेल की पटरियों पर धरना देकर ट्रेनों की आवाजाही को बाधित कर दिया, वहीं हावड़ा रेलवे स्टेशन से शेष कोलकाता को जोड़ने वाले हावड़ा ब्रिज पर भी यातायात अवरुद्ध रहा प्रदर्शनकारियों ने उत्तरी 24 परगना जिले के ठाकुरनगर रेलवे स्टेशन पर अवरुद्ध पैदा किया जिससे तकरीबन दो घंटों तक पूर्वी रेलवे के सियालदह सेक्शन पर रेल सेवा बाधित रही।

दूसरी तरफ बहुत से प्रदर्शनकारी बोनगांव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के आवास के पास एकत्रित हुए। यहां तैनात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को श्री ठाकुर के आवास के भीतर जाने से रोक दिया।राजस्थान के भरतपुर में प्रदर्शनकारी युवकों ने रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर तैनात पुलिस पर पथराव किया जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि अन्य कई चोटिल हो गए। इसी दौरान युवकों की भीड़ ने जयपुर -आगरा रेल लाइन पर जाम लगाया। युवाओं को हटाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव शुरु कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी सिर में पत्थर लगने से घायल हो गया जबकि कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोंटे आई । पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। चित्तौड़गढ़ में सुबह करीब डेढ़ सौ युवक कलेक्टरेट के पास एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बाद में वहां खड़े दो रेल इंजन पर पथराव कर दिया। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस एवं स्थानीय पुलिस पहुंचीं और युवाओं को तितर बितर किया। पुलिस ने 10 से अधिक युवकों को हिरासत में भी लिया है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: