Site icon CMGTIMES

कार्यक्रम की सफलता के लिए पहला सूत्र है प्लानिंग इन एडवांस, प्लानिंग इन डिटेल: धर्मपाल सिंह

भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वाराणसी जिला व महानगर के 539 शक्ति केंद्र प्रवासियों की बैठक को किया संबोधित

भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वाराणसी जिला व महानगर के 539 शक्ति केंद्र प्रवासियों की बैठक को किया संबोधित

वाराणसी :संगठन के गठन का कार्य चल रहा है। गठन के साथ ही पार्टी के अभियान भी प्रभावी रुप से चल रहे है। इसके पीछे कारण है कि हम इसकी प्लानिंग ठीक तरीके से कर लेते है। किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए पहला जो सूत्र है, वो है प्लानिंग इन एडवांस, प्लानिंग इन डिटेल।उक्त बातें भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने रोहनियां स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित वाराणसी जिला व महानगर के शक्ति केंद्र प्रवासियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

श्री  सिंह ने कहा कि इस 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पुरे हुए है। इस अवसर पर संगठन द्वारा तय किए हुए कुछ अभियान पूर्ण हो चुके है जबकि कुछ होने बाकी है। कहा कि पार्टी ने तय किया है कि आगामी 29 जून को बूथ स्तर पर तीन कार्यक्रम करने है, पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनना। उसके पश्चात जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करना व उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करना तथा प्रत्येक बूथ पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत कम से कम 10 वृक्ष लगाना है।

प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक शक्तिकेंद्र के अन्तर्गत 5 या 6 बूथ आते है। प्रत्येक शक्ति केंद्र प्रवासी बूथ अध्यक्ष व बूथ पर रहने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 27 जून तक बैठक कर 29 जून को बूथ पर होने वाले कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाए। कहा कि इसके लिए सर्वप्रथम बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख, बूथ पर रहने वाले पार्टी के प्राथमिक सदस्यों की सूची, सक्रिय सदस्यों की सूची, वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों की सूची, पार्टी के मोर्चे, प्रकोष्ठ, विभाग, सहकारिता से जुडे लोगों की सूची तैयार करे। कहा कि बूथ पर हमारी जितनी शक्ति है, संगठन है वो बूथ पर दिखाई देनी चाहिए। कहा कि 29 जून को बूथों पर होने वाले तीनों कार्यक्रमों में उपरोक्त सभी की उपस्थित सुनिश्चित हो इसका विशेष ध्यान रखे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि संगठन ने तय किया है कि सरकार की किसी एक जनकल्याणकारी योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए सर्वाधिक आवश्यक आयुष्यमान भारत योजना को शत प्रतिशत पात्र (70 वर्ष से उपर के) लोगों तक पहुचाने का लक्ष्य है। कहा कि इसके लिए कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर घर घर जाकर ऐसे पात्र लोगों का डाटा इकठ्ठा करे व सरकार के माध्यम से पात्र लोंगो को योजना का लाभ दिलाए। कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं, राज्य सरकार की योजनाएं एवं पार्टी की नीतियों को घर घर पहुचाने का कार्य प्रत्येक कार्यकर्ता को पुरी इमानदारी और निष्ठा के साथ करना है। कहा कि कार्यकर्ता का विस्तार, कार्यकर्ता का निर्माण, और कार्यकर्ता का विकास, ये तीनों शब्द संगठन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

बैठक की अध्यक्षता व स्वागत भाषण भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने किया।बैठक का संचालन भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम का प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात वंदे मातरम गान‌ हुआ।

बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक अवधेश सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र राय, प्रदेश‌ मंत्री शंकर गिरी, अशोक चौरसिया, सुदामा पटेल, अनिल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, राजकुमार शर्मा, अशोक पटेल,संदीप केशरी, प्रवीण सिंह गौतम, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, इं. अशोक यादव, मधुकर चित्रांश, चंद्रशेखर उपाध्याय, कमलेश झां, नीरज जायसवाल, निर्मला सिंह पटेल, रचना अग्रवाल, साधना वेदांति, पूजा दीक्षित, गीता शास्त्री सहित सभी 539 शक्ति केंद्र प्रवासी उपस्थित रहे।

हरहुआ, काजीसराय स्थित गोकुलधाम में बुधवार को भाजपा की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष ने भाग लिया।बैठक को प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा धर्मपाल सिंह  ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव अप्रैल 2026 में प्रस्तावित है, उसको लेकर तैयारियां पुरी कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियो को पार्टी की नितियों पर काम करना चाहिए इसके लिए घर घर जाना होगा, लोगों को योजनाओ की जानकारी देनी होगी जनता के बीच जाकर सम्पर्क बनाना होगा। आपकी व्यवहारिकता ही लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेगी।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजना का लाभ लोगों को मिले इसके लिए लोगों के बीच में जाकर सभी योजनाओं के विषय में बताया जाना अतिआवश्यक है। सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, जन-धन योजना, किसान फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि वहीं सोशल मीडिया व डिजिटल मीडिया का उपयोग करना सभी को बहुत जरूरी है क्योंकि इसका महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हम अपनी बातों को जनता के बीच आसानी से पहुंचा सकते हैं तथा अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भी आसानी से लोगों के बीच पहुंचा सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं के विषय में बताना तथा अधुरे विकास कार्यों को पुरा कराने का प्रयास होना चाहिए ।

भाजपा महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में अपने समर्थकों की एक लंबी टीम होनी चाहिए जिससे जहां एक तरफ विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ते हैं तो वही विपक्षियों को नॉरेटिव सेट करने का मौका नहीं मिल पाता है। नरेटिव सेट करने वाले विपक्षियों का भरपूर जवाब दिया जाना अतिआवश्यक है जो कि सोशल मीडिया के द्वारा ही संभव है।किसी भी जनप्रतिनिधि की साफ सुथरी छवि उसके विकास में सतत नजर आती है।वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए बिचौलियों को दूर रखना बहुत जरूरी है इससे कार्यों की गुणवत्ता भी बढ़ेगी तथा जनता का जनप्रतिनिधि के प्रति विश्वास भी जगेगा।

बैठक की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि का स्वागत दिलीप पटेल ने किया!बैठक का संचालन क्षेत्र मंत्री राजेश राजभर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया ने किया ज़ब कि कार्यक्रम का संयोजन डॉ अशोक राय ने कियाबैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा बंदे मातरम के गान से हुई।बैठक में जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,डॉ अशोक राय,अनिल श्रीवास्तव,संदीप केशरी,सुरेश सिंह,पीयूष वर्धन आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : योग को लोक से जोड़ने का श्रेय गुरु गोरखनाथ को

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मदद मांगने आए लोगों को सीएम योगी ने किया आश्वस्त

Exit mobile version