वाराणसी। दुर्गाकुंड मंदिर के पीछे मानव कल्याण के लिए हो रहे एक यज्ञ के पंडाल में सोमवार को आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस दौरान पूरा पंडाल और आश्रम जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।
आश्रम के ऊपर से गुजरने वाले तार के शॉट सर्किट हुआ। यह पूरा आश्रम बांस और घांस पूस से बना हुआ था। यज्ञमंडप से धुआं उठता देख लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। जब तक पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक बास से बना झोपड़ीनुमा मंडप का काफी हिस्सा जलकर नष्ट हो गया।