Site icon CMGTIMES

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा के परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग,अक्षरा सिंह मृतका के घर पहुंची

भदोही : भोजपुरी सिने तारिका आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनके परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत उसकी हत्या की गई है।आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनके पैतृक आवास वरदहां में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। बुधवार को दोपहर बाद अभिनेत्री अक्षरा सिंह मृतका के घर पहुंची। उन्होंने परिजनों व उनकी मां के गले मिलकर सांत्वना दी। इस मौके पर अक्षरा सिंह ने कहा कि आकांक्षा एक स्वाभिमानी कलाकार थी। उन्होंने इतने कम समय में भोजपुरी फिल्म दुनिया के लिए जो कर दिखाया। वह आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा।

वहीं मृतक अभिनेत्री आकांक्षा की मां ने कहा कि ”मैं सीएम योगी से आंचल फैला कर अपनी बेटी के लिए न्याय मांग रही हूं” उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती; उसको मारा गया है । आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सीबीआई जांच की उन्होंने मांग की है । आकांक्षा की मां ने कहा कि समर और संजय सिंह को सजा दिलाई जाए । मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसको मारा गया है । उन्होंने कहा कि आकांक्षा ने मुझे बताया था कि उसे समर के द्वारा लगातार टॉर्चर किया जाता है । वह किसी के साथ काम नहीं करने का दबाव बनाता था ।(वार्ता)

अचानक मौत से ये प्रोजेक्ट्स हुए ठप्प !

‘लईक हूं मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग के लिए वाराणसी में थीं।  इस फिल्म का  काम भी फिलहाल रूक गया है।आकांक्षा के पास कई बंगाली प्रोजेक्ट्स भी पाइप लाइन में थे। कथित तौर पर कुछ म्यूजिक वीडियो भी थे जिनमें एक बंगाली डांस ट्रैक भी शामिल था जिसे वे मई में शूट करने वाली थी। लोकप्रिय अभिनेत्री आगामी बंगाली फिल्म के एक आइटम गीत में भी दिखाई देने वाली थीं। हालांकि इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई थी, खबरों के अनुसार, आकांक्षा को अप्रैल महीने में कोलकाता में एक हिंदी म्यूजिक वीडियो के लिए शूट करना था।

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या

आकांक्षा की मां ने भोजपुरी गायक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

आकांक्षा की मां ने भोजपुरी गायक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Exit mobile version