National

आजादी का अमृत काल नई कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने का अवसर है- योगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि आजादी का यह ‘अमृत कालखंड’ नई कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है।योगी ने यहां विधान भवन के सामने आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश आजादी के 75 वर्षों का साक्षी बन रहा है। इस पवित्र कालखंड को आजादी के अमृत काल के रूप में मनाया जा रहा है। इन 75 वर्षों में देश ने लंबी यात्रा तय की है।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के अलावा राज्य के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र और सरकार के अनेक मंत्री एवं आला अधिकारी उपस्थित थे।

योगी ने देश की इस विकास यात्रा काे तय करने का अवसर मुहैया कराने के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शत शत नमन करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिये अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को भी वह नमन करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपना बलिदान देकर भारत को सुरक्षा की गारंटी देने वाले सेनानियों, सैनिकों को भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव से आमजन को जोड़कर इसे राष्ट्रीय उत्सव बनाया है। इससे पहले 14 अगस्त को पूरे देश मे मौन मार्च के जरिए विभाजन की त्रासदी को भी याद किया गया। योगी ने कहा, “यह सभी कार्यक्रम हमें अतीत की विरासत के साथ जोड़ते हैं।”

अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि पिछले दो सालों में देश और दुनिया ने सदी की सबसे बड़ी महामारी कारोना का सामना किया। विपदा के इस कालखंड में उत्तर प्रदेश की जनता ने आत्म अनुशासन का परिचय दिया। टीम भाव से किये गये कामों का परिणाम आज सबके सामने है जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश कोरोना के सर्वाधिक टेस्ट, सबसे ज्यादा टीकाकरण और सर्वाधिक खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाला राज्य बना।उन्होंने कहा कि टीम भावना से किये गये ऐसे अनेक कार्यों ने जनता के मन में विश्वास जगाया और 37 वर्षो बाद प्रदेश में किसी सरकार को दोबारा जनता ने सेवा करने का अवसर दिया।

योगी ने कहा कि कोई मुख्यमंत्री लगातार 5 वर्ष काम करके फिर आज सेवा के लिए खड़ा है, यह भी उत्तर प्रदेश में पहली बार हुआ।योगी ने कहा, “सेवा, सुरक्षा और सुशासन ही हमारी प्राथमिकता है। पांच वर्षो में 2.61 करोड़ शौचालय, 43 लाख आवास और घरों तक बिजली पहुचाई गई, 15 करोड़ परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया, 1.70 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गये। परिणामस्वरूप आज उत्तर प्रदेश निवेश के ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ के रूप में उभरा है और प्रदेश की जीडीपी को दोगुना करने में सफलता मिली है।”(वार्ता)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण, हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधान भवन पर ध्वजारोहण किया। पीएसी बैंड ने राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत की। आसमान से हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की।इससे पहले मुख्यमंत्री योगी पहुंचे तो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। गणमान्य लोगों से मुख्यमंत्री ने अपचारिक परिचय किया। ध्वजारोहण के उपरांत स्कूली बच्चों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी प्रतुतियाँ दीं।इस मौके प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, एमएलसी व हज कमेटी के चेरमैन मोहसिन रजा, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, नवनीत सहगल समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।(हि.स.)।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: