Crime

व्यापारी हत्याकांड का बदला लेने को दिया गया दोहरे हत्याकांड को अंजाम

अय्याशी के बहाने हिस्ट्री शीटर व दोस्त को लल्लापुरा में बुलाकर की हत्या, 5 हत्यारे गिरफ्तार

वाराणसी। वर्ष 2017 में झोला कारोबारी मोहन निगम की हुई हत्या का बदला लेने के लिए हिस्ट्री शीटर व उसके साथी की हत्या बदमाशों ने 5 लाख रूपये की सुपारी लेकर किया था। पुलिस ने इस मामले में चौक निवासी सुनील कुमार निगम , बबुरी चंदौली निवासी परवेज खान, सिगरा निवासी नीरज पांडेय, सुजाबाद पड़ाव निवासी दिलशेर अहमद व सिगरा निवासी गुड्डू भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक बदमाश फरार बताया गया है जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। बदमाशों के कब्जे से दो बाइक 4 मोबाइल ,मृतक के कपड़े आदि बरामद हुई।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के गोला दीनानाथ निवासी हिस्ट्रीशीटर शुभम केशरी व उसके दोस्त गोपाल विहार कालोनी महमूर गंज निवासी रवि पांडेय को बीते 22 दिसम्बर की रात उसके साथी बदमाशों ने अय्यासी के बहाने धोखे से लल्लापुरा इलाके में बुला लिया। चर्चा रही कि बदमाशों ने हिस्ट्री शीटर को मौत की नींद सुलाने के लिए 10 लाख की सुपारी ली थी। हिस्ट्री शीटर शुभम के चक्कर में पड़कर रवि भी मौत की मुंह में पहुंच गया तो सबूत न छोड़ने के इरादे से बदमाशों ने उसे भी मार डाला । बताया गया कि यहां पहुँचने पर बदमाशों ने पहले दोनों को जमकर शराब पिलाई व नशे में होने के बाद बाद दोनों की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी । बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद रात भर शव को एक कमरे में रख उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई। बदमाशों ने बाद में लोहटिया इलाके से एक मालवाहक बुक किया व सामान ले जाने के बहाने बदमाशों ने कुछ कुर्सी मेज व अन्य सामानों संग दोनों शव को रजाई गद्दा आदि के बीच छुपाकर अहरौरा की हनुमान घाटी के पहाड़ी पर ले गए।

बाद में शव को खाई में फेंककर उस पर एसिड भी डाल दिया गया ताकि शव की पहचान न हो सके। यह तो संयोग ही रहा कि शव मिलने की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे तो मृतक के हाथ का गोदना व वस्त्रों से उनकी पहचान हो गई। इधर पुलिस टीम की नजर मृतक के दोस्तों पर टिकी रही उनकी हरकतों पर नजर रखी जा रही थी। इसी बीच पूर्व में हिस्ट्री शीटर द्वारा झोला कारोबारी की हत्या की बात को भी जांच में शामिल किया गया। पुलिस ने पड़ाव से पहले हिस्ट्री शीटर के दो साथियों को उठाया तो कई सुराग मिलते गये व घटना का खुलासा हो गया। इस मामले में मृत झोला कारोबारी के पुत्र व एक अन्य रिश्तेदार को भी शक के आधार पर उठा कर पूछताछ हुई, जिसका व्यापारियों द्वारा विरोध भी हुआ। बदमाशों की निशानदेही पर मृतक शुभम की वह बाइक भी बरामद हो गई जिसपर सवार होकर वह साथी संग मौके पर पहुंचा था। इसके अलावा मृतक के कपड़े, कुछ कागजात, बदमाशों की दो बाइक समेत अन्य सामान भी बरामद होने की खबर मिली। बताया गया कि इस हत्याकांड में दो बदमाशों ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। पुलिस ने पकड़े गए हत्यारों को वह रजाई गद्दा भी दिखाया जिसमे लपेट कर शव को ठिकाने लगाया गया था। तमाम सबूतों के साथ पुलिस अब 5 बदमाशों संग सुपारी देने वालों को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया। एसएसपी ने आज मीडिया के सामने इस घटना का खुलासा करते हुए पूरा विवरण बताया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: