होमियो पैथी के जनक डाँ.हैनिमैन की प्रतिमा का अनावरण जिलाधिकारी ने किया

देवरिया । जिला चिकित्सालय स्थित होमियो पैथिक चिकित्सालय में गुरूवार को होमियो पैथिक चिकित्सा के जनक डाँ.सैमुएल हैनिमैन की प्रतिमा का अनावरण जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा किया गया। जिला होमियों चिकित्सालय कार्यालय द्वारा जिला होमियों पैथिक चिकित्साधिकारी डाँ. सुरेन्द्र कुमार सिंह के विदाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप मे देवरिया जिलाधिकारी अमित किशोर ने डाँ.सुरेन्द्र कुमार सिंह को शाँल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा की डाँ. सुरेन्द्र कुमार सिंह का सेवाकाल बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सामाजिक जीवन के इस कोरोना काल में और भी अधिक प्रभावशाली एवं अपेक्षा से भी अधिक कार्य करते हुए जनता की सेवा की। जिलाधिकारी ने डाँ. सुरेन्द्र कुमार सिंह की प्रसंसा करते हुए कहा की इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में डाँ. सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा प्रधानमंत्री कोरोना रीलिफ फंड में एक-एक लाख रू दान देना अपने आप में अनुकरणीय है।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने डाँ. सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की डाँ. सिंह के कार्यकाल में कोरोना वायरस से बचाव हेतु आर्सेनिक एलबम30 का वितरण गांव गांव में किया गया है।इस मौके पर डाँ. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी अमित किशोर का आभार जताया एवं अपने सभी कर्मचारियों का भी आभार जताया। बताया जाता है की देवरिया में होमियोंपैथिक चिकित्सालय के कार्यालय एवं होमियों पैथी चिकित्सा के कायाकल्प में डाँ. सिंह का बहुत बड़ा योगदान है। अपने विदाई समारोह में डाँ.सिंह अपने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। नवागत चिकित्साधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रांतीय होमियोंपैथिक चिकित्सा सेवा संघ उप्र. के महासचिव डाँ.प्रभाकर राव, सीएमओ देवरिया डाँ. आलोक कुमार पांडेय, एसीएमओ डाँ. डीवी शाही, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी क्षेत्रीय डाँ.दिनेश कुमार चौरसिया, नवागत होमियोंपैथिक चिकित्साधिकारी डाँ.रवीश कुमार राय, डाँ.उमेश चन्द्र त्रिपाठी, डाँ.विजय कुमार गुप्ता, जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी गोरखपुर डाँ. अशोक कुमार गौड़, जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी कुशीनगर, डाँ गिरिजेश मिश्र, डाँ.एस.पी.राय, डाँ.राजेन्द्र प्रसाद, आदि ने डाँ. सुरेन्द्र कुमार सिंह के सेवाकाल को सराहा एवं मंगलमय जीवन की कामना की। इस मौके पर योग थैरेपिस्ट शाहिन फातमाँ, यतेन्द्र सागर (योग प्रशिक्षक), डाँ.योगेश गुप्ता, डाँ.एस.पी.गुप्ता आदि ने डाँ.सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए डां.सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version