Site icon CMGTIMES

दावत खाकर लौटे युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

news

सांकेतिक फोटो

फर्रुखाबाद । थाना नवाबगंज में बुधवार को दावत खाकर लौटे युवक की मौत हो गई।परिजनों ने जहर देकर युवक की हत्या कर दिए की तहरीर दी है।थाना क्षेत्र के ग्राम मिल किया (पहाड़पुर) निवासी लालाराम का 35 वर्षीय पुत्र दान सिंह पड़ोसी गांव में दावत खाने गया था। उसके साथ चार-पांच उसके मित्र और थे। इसके बाद युवक घर लौटा और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी।थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश एवं क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।(हि.स.)

Exit mobile version