Site icon CMGTIMES

पड़ी रही ड्राइवर की लाश, टैंकर से दूध लूटते रहे लोग

पड़ी रही ड्राइवर की लाश, टैंकर से दूध लूटते रहे लोग

गाजियाबाद । विजयनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एबीएस कॉलेज के पास मंगलवार को ट्रक और दूध टैंकर के बीच एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और कंडक्टर घायल हो गया। ट्रक में सवार कुछ और लोग भी घायल हो गए। वहीं, टक्कर के बाद टैंकर से दूध बहने लगा। इस भीषण हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दूध टैंकर से दूध लूटना शुरू कर दिया। उन्होंने मृतक और घायलों को अनदेखा कर दिया। कोई बोतल में तो कोई बर्तन में दूध भर-भर कर ले जा रहा था। वहीं, पास में घायल ट्रक कंडक्टर चीख रहा था। जबकि, उसके साथी ड्राइवर की लाश ट्रक में फंसी हुई थी। राहगीरों और स्थानीय लोगों की इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।(वीएनएस)

Exit mobile version