Breaking News

पुल से लटकता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

भागलपुर, देवरिया। मईल थानाक्षेत्र के भागलपुर पुल पर एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला। शव की पहचान लार थानाक्षेत्र के नगर पंचायत के मठ वार्ड निवासी सर्वदेव के रूप में हुई। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार मईल थानाक्षेत्र के भागलपुर पुल पर एक व्यक्ति का शव नायलॉन के रस्सियों के सहारे झूल रहा था। नदी की तरफ गए लोगों ने पुल से शव लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान लार थानाक्षेत्र के लार नगर पंचायत के मठ वार्ड के सर्वदेव मद्धेशिया के रूप में हुई।

मंगलवार की सुबह देवरिया-बलिया को जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने पक्के पुल से एक व्यक्ति की लाश झूलते हुए लोगों ने देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । भागलपुर चौकी इंचार्ज शैलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की। मृतक की पहचान सर्वदेव मद्धेशिया (40) पुत्र भोला मद्धेशिया ,निवासी मठ वार्ड लार थाना लार जनपद देवरिया के रूप में हुई। मृतक के दो पुत्र शम्मी 15 वर्ष, शिवम 9 वर्ष एवं एक बेटी सोनल जो 4 वर्ष की है। मृतक की पत्नी का नाम प्रेमलता है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर केस दर्ज होकर विवेचना होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पुल से शव लटकने को लेकर कई तरह के कयास लग रहे। मईल पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का मामला है। रस्सी से झूलकर आत्महत्या के अधिकांश मामलों में मृतकों की जीभ बाहर निकल जाती है, लेकिन इस घटना में ऐसा कुछ नहीं है। शरीर पर अन्य चोट के निशान भी नहीं हैं जिससे इस बात की पुष्टि हो कि उसे मारपीट कर हत्या की गई हो और बाद में शव लटका दिया गया हो।
इस संबंध में जब मईल थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम अवकाश पर घर आये हैं। भागलपुर चौकी इंचार्ज शैलेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: