Crime

अवधेश राय हत्याकांड में फाइनल बहस जारी

वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में शनिवार को लंबित चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में आरोपी पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तरफ से फाइनल बहस जारी है। आरोपी मुख़्तार के प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता ताराचंद गुप्ता ने अपना बहस पूरा कर लिया। वहीं मुख्तार के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस अभी जारी है। बाद में अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 मई नियत कर दी।

बता दें कि लहुराबीर क्षेत्र में तीन अगस्त 1991 को अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अबियोजन की बहस पूरी होने के बाद कई तारीखों में मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद गुप्ता ने अपनी बहस की और अपना बहस पूरी कर ली। जबकि स्थानीय अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस जारी रखा है।

उधर सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी भी बांदा जेल से जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग पेश होकर बहस को सुन रहे थे और बीच-बीच में अपनी बात न्यायालय व अपने अधिवक्ता के समक्ष रख रहे थे। वहीं सुनवाई के दौरान अदालत में वादी पक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव व एडीजीसी विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: