Site icon CMGTIMES

कन्टेनर में घुसी बस , बाल बाल बचे यात्री

पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर फोरलेन रामपुर गांव के पास कंटेनर में पीछे से आ रही बस ने टक्कर मारी। हालांकि बस में ज्यादा लोग सवार नहीं थे। टक्कर में बस का बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगोें की माने तो घटना रविवार की तड़के की है।

जानकारी के अनुसार कंटेनर  हरिद्वार से शैम्पू लेकर वाराणसी की तरफ आ रहा था।  रामपुर गांव के पास पीछे से बहराइच डिपो की एसी बस कंटेनर में जा घूसी। घटना की वजह चालक को झपकी आना बताया गया हालांकि ये जांच का विषय है। बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग से कोई आगे बैठा नही था, नही तो बड़ी घटना हो सकती हैं। कुछ यात्रियों को हल्की खरोंच आई।

Exit mobile version