Site icon CMGTIMES

आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

news

सांकेतिक फोटो

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव में सोमवार की रात आपसी विवाद के बाद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। गोली उसके पेट के नीचे लगी इलाज के लिए उसे आशापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी है। वहीं वारदात के बाद चौबेपुर पुलिस गोली की घटना को अंजाम देने वालों की  तलाश में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार बनकट गांव में सोमवार की देर रात मनबढ़ किस्म के तीन लोगों ने निवेश कुमार यादव (20) को बुलाया  और साथ में बीयर पीने के बाद किसी बात को लेकर बहसबाजी होने लगी। इसके बाद गांव के ही एक युवक ने गोली दाग दी जो निवेश के आंत में लगी। इसके बाद सभी हवाई फायरिंग कर करते हुए वहां से भाग निकले। गोली की आवज सुनकर वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने निवेश के परिजनों और पुलिस को वारदात की सूचना दी।

आनन-फानन निवेश को आशापुर स्थ्ज्ञित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि घायल युवक की मां आशा देवी की तहरीर पर उसके गांव के ही योगेश यादव और अखिलेश उर्फ अक्कल सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version