Site icon CMGTIMES

गलवान घाटी मेें शहीद हुए बिहार के जवानों का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा

पटना । भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए चंदन कुमार, अमन कुमार, जय किशोर सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा। शहीदों का पार्थिव शरीर पहुंचे ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। इस दौरान शहीदों के घरों पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे पहले गुरुवार की शाम बिहार के पांच सपूतों का पर्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा था। एक साथ पांच शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचने पर सबकी आंखें नम हो गई थी। पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने एक-एक कर वीर सपूतों को श्रद्धांजली दी।भोजपुर के जगदीशपुर के शहीद चंदन कुमार, सहरसा के कुंदन कुमार, समस्तीपुर के मोइनुद्दीननगर के अमन कुमार, वैशाली जंदाहा के जयकिशोर सिंह, भोजपुर आरा के कुंदन ओझा को सेना और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। एयरपोर्ट परिसर में हर ओर गम और गुस्सा देखा गया।

Exit mobile version