उन्नाव । गंगा नहाने जा रहे साइकिल सवार से बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार सड़क पर जा गिरे। पुलिस ने दोंनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह गंगाचरन पुत्र पूर्वी 38 व गंगाराम पुत्र रामपाल 47 निवासी ग्राम करौदी थाना अचलगंज साइकिल से जाजमऊ की ओर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी बीच कानपुर की ओर से आ रहा बाइक चालक ने उनकी साइकिल पर टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार सड़क पर जा गिरे। बाइक चला रहा युवक उन्हे घायल देख मौके से भाग खड़ा हुआ। साइकिल सवार दोनों को आसपास गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिस पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।(हि.स.)