वाराणसी। जिला जज यूसी शर्मा की अदालत ने हत्या के मामले में आरोपी कथित प्रेमिका रमन चौधरी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। बतादे कि संजीव कुमार ने मडुवाडीह थाने में 9 फरवरी 2017 को अपने भाई अनिल जायसवाल के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसका भाई पांच फरवरी को किसी रमन चौधरी नामक महिला से मिलने अम्बेडकर नगर गया था। उसी के बाद से अनिल गायब हो गया। आशंका है कि उस महिला और उसके परिवार वालो ने अपहरण कर हत्या कर दी। मृतक का शव आरोपिता के घर के पास स्थित कुए से बरामद अज्ञात के रूप में बरामद हुआ था।