CrimeNationalUP Live

साईन सिटी के नाम पर कई सौ करोड़ का ठगी करने वाला अभियुक्त नई दिल्ली से गिरप्तार,कैंट सीओ ने किया खुलासा

साईन सिटी का सीएमडी भागा दुबई अन्य अभियुक्तों के यहाँ दबिश जारी

वाराणसी। शहर के सैकड़ों लोगों को आशियाने का ख्वाब दिखाकर लूटने वाले गैंग के सरगना को कैंट पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है । बताया गया कि साईन सिटी कम्पनी के नाम पर वाराणसी व आसपास के इलाकों में प्लाट व कई अन्य योजनाओं में निवेश व फायदे का झांसा देकर जिले के सैकड़ो लोगो से ठगी करने वाले मास्टर माइंड निदेशक अभियुक्त अमिताभ श्रीवास्तव को कैंट पुलिस ने महिपालपुर गली नम्बर 4 होटल गुडलक के थाना बसन्तकुंज नई दिल्ली से गिरप्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अमिताभ ने कैंट पुलिस को बताया कि मुख्य प्रबन्ध निदेशक (CMD) राशिद नसीम पुलिस के डर से दुबई भाग गया है। सीएमडी,एमडी आसिफ नसीम सहित साइन सिटी कम्पनी के अन्य डायरेक्टर/प्रेसिडेंट/वाइस प्रेसिडेंट व अन्य एजेंट सहयोगी के यहाँ भी गिरफ्तारी हेतु दबिश जारी। उक्त अभियुक्त के खिलाफ कैंट थाने में धारा 419,420,467,468,406,323,504,506,409,12 बी के तहत 32 मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह उसके खिलाफ मिर्जापुर व लखनऊ समेत अन्य जिलों में कुल मिलाकर 100 मुकदमे दर्ज हो चुके थे। अभियुक्त अमिताभ श्रीवास्तव वह सभी अभियुक्त करोड़ों रुपए डकार कर लंबे अरसे से फरार चल रहे थे पुलिस उनकी सरगर्मी से जहां तलाश कर रही थी वही लूट चुके निवेशक भी बेहद परेशान थे। सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने इस घटना का खुलासा करते हुए कैंट थाने में अभियुक्त को पेश किया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: