NationalPolitics

संकट में ठाकरे सरकार, 11 मंत्री ‘लापता’,सरकार को कोई खतरा नहीं है: शरद पवार

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेता एवं राज्य के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे और 10 से अधिक विधायकों से सोमवार को विधान परिषद चुनावों के बाद से संपर्क नहीं होने के बाद मंगलवार को आवश्यक बैठक बुलाई है।विधान परिषद चुनाव में शिवसेना के कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग के आरोपों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है।शिव सेना विधायकों के मुंबई से अचानक गायब होने कारण भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के पक्ष में विधानसभा में क्रॉस वोटिंग को लेकर महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल माना जा रहा है।

माना जाता है कि शिवसेना के ‘लापता’ विधायक श्री शिंदे के साथ गुजरात के सूरत में हैं, जो भाजपा शासित राज्य है। सूत्रों ने बताया कि श्री शिंदे के सूरत में आज अपराह्न करीब दो बजे मीडिया को संबोधित करने की संभावना है।भाजपा ने एमएलसी चुनाव में पांच सीटें जीतीं, जिसमें शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दो-दो सीटें मिलीं। वहीं संख्या कम होने के बावजूद भाजपा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही।महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के 106 विधायक हैं, जबकि उनके उम्मीदवारों के लिए शेष वोट या तो निर्दलीय विधायकों से आए हैं, या छोटे दलों या अन्य दलों के हैं।श्री ठाकरे ने आज दोपहर पार्टी के सभी विधायकों की आवश्यक बैठक बुलाई है।(वार्ता)

महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं है: शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार को कोई खतरा नहीं है और यह तीसरा मौका है जब राज्य सरकार को गिराने की साजिश हुई है लेकिन यह सफल नहीं होगी।श्री पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना के कुछ विधायकों की नाराजगी उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के विधायकों की नाराजगी के मामले को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संभाल लेंगे। ढाई साल से सरकार ठीक से चल रही है।

राकांपा और कांग्रेस पार्टी शिवसेना के साथहै।उन्होंने कहा कि राकांपा में कोई बगावत के सुर नहीं है। श्री पवार ने कहा कि राज्य सभा और विधान परिषद चुनावों में पहले भी क्रास वोटिंग हुई है। इससे राज्य सरकार के भविष्य पर कोई फर्क नहीं पड़ता।गौरतलब है कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी के कुछ नाराज विधायक इस समय गुजरात के सूरत में एकत्र है और ऐसी खबरें सामने आयी हैं कि वे पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: