State

किसान आसान किश्त योजना की अवधि 31 जुलाई तक

महराजगंज। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के एल०एम०वी-5 दर क्षेणी के निजी नलकूप के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी के लिए किसान आसान किश्त योजना चलाई जा रही थी जिसकी अंतिम तिथि 30 जून तक थी। समाप्त हो रहे इस योजना को साशन द्वारा पुनःह इस योजना की अवधि बढ़ा दी गयी है। अधिशासी अभियंता ई०आर के गौतम विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनंदनगर ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने वंचित रह गए उपभोक्ताओं के लिए शासन ने पुनःह बुधवार की शाम किसान आसान किश्त योजना की अवधि 31 जुलाई तक लिए बढ़ा दी है। इसके लिए उपभोक्ताओं को सरचार्ज माफी हेतु सर्वप्रथम विद्युत बिलों का पंजीकरण कराकर बिलों के बकाया मूल्य धनराशि का 5 प्रतिशत अथवा 1500 रुपये जमा करना अनिवार्य होगा। सम्पूर्ण भुकतान के साथ किश्तों में भी अपने विलों को जमा कर सकते है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: