Site icon CMGTIMES

दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव-अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए दस ने खरीदे पर्चे

दुुद्धी,सोनभद्र- दुद्धी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सत्र 2022-23 के लिए नामांकन विक्री के पहले दिन अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 10 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो एवं सचिव के लिए एक दावेदार द्वारा पर्चे की खरीदी की गई| आगामी 16 जनवरी को शाम चार बजे तक इच्छुक दावेदारों द्वारा नामांकन पत्रों की खरीदी एवं जमा किया जा सकता है|

इस बाबत जानकारी देते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ मेम्बर रामदुलारे गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद रवानी एवं राजकुमार अग्रहरि तथा सचिव के लिए उमेश चंद , उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के पद के लिए अजय रतनेन्द्र जायसवाल व पवन दुबे एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर के लिए प्रेमचंद गुप्ता व हरिओम प्रसाद, सहसचिव पुस्तकालय के लिए अलोक कुमार सिंह एवं गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर के लिए शन्नो बानो ने नामांकन फार्म खरीदा है।

बताया कि 16 जनवरी दिन रविवार की शाम चार बजे तक नामंकन खरीदा व जमा किया जा सकता है| जबकि 17 जनवरी को 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच एवं उसी दिन 2 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी और वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन तथा 20 जनवरी को 11 बजे से सायं 3.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान के पश्चात सायं 4 बजे से मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस दौरान इल्डर कमेटी सदस्य सुरेंद्र दत्त उपाध्याय, जयप्रकाश तिवारी व बृजबिहारी चौधरी चुनावी प्रक्रिया में लगे रहे।

Exit mobile version