UP Live

हवाई अड्डे के किनारे पोल गाडे जाने के काम को तहसीलदार ने रोका

गवर्नमेंट ग्रांट की भूमि के बाशिंदों के लिए अस्थायी निवास की देखी व्यवस्था

म्योरपुर । तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को निर्माणाधीन म्योरपुर हवाई अड्डे का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने हवाई अड्डे की बाउंड्री के किनारे गाड़े जा रहे पोल को लेकर नाराजगी जताते हुए तत्काल काम रोकने का निर्देश दिया।इससे पूर्व तहसीलदार के हवाई अड्डे में पहुंचने के दौरान एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के एजीएम महेंद्र भास्कर ने उनसे नए खंभे गाड़ी जाने की बात कही।एजीएम ने कहा कि खंभे हटाने की बजाय दोबारा गाड़े जा रहे हैं।ऐसे में नायब तहसीलदार ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।तब तहसीलदार ने कहा कि भविष्य में किसी भी तरह का कार्य हो उसे बिना जिम्मेदारों से पूछे नही करना है।उन्होंने कहा कि बिजली के पोल हटाए जाने हैं और अंडरग्राउंड केबल बिछाई जानी है।ऐसे में दोबारा पोल लगाया जाना कहां तक उचित है।उन्होंने ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए तत्काल काम बंद करने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री द्वारा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की समीक्षा के बाद से ही प्रशासनिक अमला हवाई अड्डे के विस्तारीकरण पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं।इसको लेकर आ रही बाधाओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।इसी को लेकर तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को हवाई अड्डे का निरीक्षण करने के साथ ही आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया।इसी मद्देनजर उन्होंने ठेकेदार द्वारा गाड़ी जा रहे विद्युत खंभों को तत्काल रोकने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने गवर्नमेंट ग्रांट की जमीन पर बसे लोगों के अस्थायी निवास की व्यवस्था का भी जायजा लिया।इसके लिए उन्होंने म्योरपुर स्थित पंचायत भवन व स्टेट विद्यालय के भवन में रहन-सहन की व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान तहसीलदार श्री शुक्ला ने कहा कि गवर्नमेंट ग्रांट की जमीनों पर बसे लोगों को स्थायी तौर पर बसाने के लिए जमीनों का इंतजाम और आवास की व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद जो भी होगा वह किया जाएगा।इस मौके पर तहसीलदार के साथ नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य राजस्व निरीक्षक मोहम्मद आरिफ समेत तमाम राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: