तहसील पिण्डरा को एक आदर्श तहसील का रुप दिया जायेगा : डीएम

समाधान दिवस की तरह ही अतिरिक्त कैम्प लगाकर तहसील के वादों का होगा निस्तारण

वाराणसी, जनवरी | जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन पिण्डरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन कराकर आगे के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। तहसील पिण्डरा को एक आदर्श तहसील का रुप दिया जायेगा। यहां पर पोस्ट आफिस, बैंक और एटीएम, कैंटीन आदि की व्यवस्था कराई जायेगी। जिससे तहसील में आने वाली जनता और वकीलों को रजिस्ट्री कार्य आदि के लिए दूर न जाना पड़े।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने तहसील द्वार के निर्माण के लिए भी कहा कि इसका भी निर्माण जल्द ही कराया जायेगा। नया डाकघर खोलने के लिए पोस्ट मास्टर जनरल से बात करके स्थापित कराया जायेगा। ग्रामीण जनता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए ग्राम न्यायालय तहसील के पास स्थित भवन में अगले एक डेढ़ माह में प्रारम्भ कराये जाने की बात कही। एडीएम प्रशासन, मुख्य राजस्व अधिकारी से विचार कर उन्होंने कहा इतना अच्छा कार्य करें कि हम लोग आईएसओ सर्टिफिकेशन का कार्य कर सकें। जिससे तहसील रिकार्डों को व्यवस्थित रखा जाये और तहसील के जो भी कार्य हों वे सब सिस्टमेटिक ढंग से हो सकें। ताकि लोगों को बिना दौड़ भाग किये उनका काम हो जाय। इसी कारण हम लोग आईएसओ की कार्रवाई करा रहे हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों ने अधिक प्रयास करके लम्बित मुकदमों का निस्तारण कराया।गरीब जनता को जब न्याय मिलता है तो निश्चित ही आप लोगों के प्रति उनका विश्वास बढ़ता है। एसडीएम पिण्डरा को निर्देशित किया कि समाधान दिवस की तरह ही अतिरिक्त कैम्प लगाकर तहसील के वादों का निस्तारण कराया जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह कार्य करें कि गरीब जनता में आपका विश्वास बना रहे उन्हें ये न लगे कि हमें किसी ने धोखा दिया।

Exit mobile version