Site icon CMGTIMES

देवरिया में किशोरी का शव बरामद, शिनाख्त नहीं

देवरिया (उप्र): उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक सोलह वर्षीय किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अनुसार किशोरी के चेहरे पर जख्म के निशान थे और ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी किसी दूसरे स्थान पर हत्या की गई है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने बताया कि लार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के लोग रविवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे और मौके पर उन्होंने किशोरी का शव देखा। सूचना मिलते ही सलेमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी देव आनन्द, लार के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे।

एसपी के मुताबिक किशोरी नीले रंग की जीन्स व हल्के पीले रंग की बूटेदार टॉप पहनी हुई थी। उन्होंने बताया कि उसके हाथ में सफेद रंग का एक दुपट्टा भी था। पुलिस ने आसपास के लोगों से किशोरी की पहचान कराई है, लेकिन फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।(भाषा)

Exit mobile version