Site icon CMGTIMES

जमीन विवाद को लेकर किशोर की हत्या

मुजफ्फनगर (उत्तर प्रदेश), फरवरी । मुजफ्फरनगर के एक गांव में पारिवारिक विवाद में 15 वर्षीय एक किशोर की हत्या उसके ही रिश्तेदार ने कथित तौर पर कर दी। यह विवाद कृषि भूमि को लेकर था। क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा ने बताया कि किशोर का शव काकरौली पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले खारपोद गांव के खेत से गोली के जख्म के साथ बरामद हुआ और उसकी पहचान विनीत कुमार के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपी ललित कुमार और उसके पिता जयपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों ही आरोपी फरार चल रहे हैं। मृतक के पिता चंद्रपाल सिंह ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि गांव में उनकी कृषि भूमि है जिस पर जयपाल सिंह भी साझेदारी मांग रहा है। विनीत सिंह का गोद लिया हुआ बेटा था।

Exit mobile version