
हरहुआ। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बीरापट्टी गांव के पास बुधवार की रात आठ बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी त्रिपुरारी गुप्ता की पुत्री कनिष्का जो काफी दिनों से मानसिक रूप से अस्वथ थी।
बुधवार रात लगभग 8 बजे घर से बिना बताये निकली और रेलवे स्टेशन से सौ मीटर की दूरी पर ट्रेन के चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। रात दस बजे परिजन उसे ढूंढ़ते हुए रेलवे लाइन पर गये तो उसकी लाश मिली। इसकी सूचना उन्होंने बड़ागांव पुलिस को दी। वह दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी।