
भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चोरी क्षेत्र के रबेली गांव में पिता संग पेड़ से पत्ता तोड़ते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई हैपुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र के चौरी दानुपट्टी निवासी श्यामलाल बनबासी का 12 वर्षीय पुत्र डाक्टर पिता के साथ मंगलवार को बगीचे में पेड़ से पत्ता तोड़ रहा था। इस दौरान बिजली की तेज गड़बड़हट के साथ बारिश होने लगी। पिता पुत्र अन्य परिजनों संग पेड़ के पास खड़े हो गए। अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर डाक्टर गंभीर रूप से झुलस गया। (वार्ता)