मयूर पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
पीपीगंज, गोरखपुर : मयूर पब्लिक स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधक कमलेश शर्मा ने बताया शिक्षक दिवस भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक और विद्वान थे और उन्हें वर्ष 1954 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और 1963 में उन्हें ब्रिटिश रॉयल ऑर्डर ऑफ़ मेरिट की मानद सदस्यता प्रदान की गई थी।डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय और ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया कि माता-पिता के बाद गुरु ही ऐसे होते हैं जो बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहला शब्द सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक निस्वार्थ भाव से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। शिक्षिका पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षकों का अहसान पूरे जीवन में भी नहीं चुकाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक न सिर्फ बच्चों को पढ़ाते हैं बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कक्षा 5 की छात्रा एंजेल ने कहा कि शिक्षकों ने उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने उन्हें जीवन में सही राह दिखाने के लिए हमेशा प्रेरित किया है।
कक्षा 4 की छात्रा खुशी सिंह ने कहा कि शिक्षक एक अभिभावक की तरह बच्चों का ख्याल रखते हैं। शिक्षकों ने उन्हें न सिर्फ शिक्षित किया बल्कि उनका व्यवहार भी सुधारा है। शिक्षक दिवस पर पूजा श्रीवास्तव अंकित प्रियंका आंचल विष्णु सिंह व छात्र-छात्राओं के द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।