Off Beat

चाय का ठेला लगाने वाले भग्गासिंह की पहल, प्लास्टिक कचरा लाओ और चाय-नाश्ता पाओ

जयपुर । राजस्थान के राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ के रहने वाले एक चाय विक्रेता ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर कुंभलगढ़ क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक अनूठी पहल की है। कुंभलगढ़ के केलवाड़ा बस स्टैंड पर चाय का ठेला लगाने वाले भग्गासिंह लोगों को कचरे की एवज में नि:शुल्क चाय-कॉफी और नाश्ता करा रहे हैं।

राजसमंद को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए भग्गासिंह के प्रयासों में अब लोग जुड़ रहे हैं। भग्गा की दुकान के बाहर लिखे स्लोगन अब लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं। स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर राज्य व केंद्र सरकार की ओर से कई प्रकार के जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ के केलवाड़ा बस स्टैंड पर चाय का ठेला लगाने वाले भग्गासिंह भी ऐसे ही जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ गए हैं।

भग्गासिंह ने अपनी चाय की दुकान पर लिखवाया है कि प्लास्टिक कचरा लाएं, नि:शुल्क चाय-कॉफी और नाश्ता पाएं। भग्गासिंह की इस पहल से प्रभावित होकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले गेंदबाज रवि विश्नोई भी उनकी चाय की दुकान पर पहुंचे, जहां क्रिकेटर ने पहले ग्राहक के रूप में कचरा देकर चाय पी। इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

भग्गासिंह का कहना है कि घर-आंगन से गली- मोहल्ले, गांव-ढाणी व शहर में स्वच्छता तभी कायम हो सकती है, जब आमजन की भागीदारी बढ़ेगी। जनसहभागिता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जागरूकता के लिए विशेष मुहिम स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। स्वच्छता की दिशा में भग्गासिंह साल 2017 से लगातार नवाचार कर रहे हैं। पहले उनकी दुकान में यह ऑफर था कि जिस घर में शौचालय नहीं, उसे वो चाय नहीं देंगे।

साथ ही दुकान पर चाय के लिए आने वालों से वो अक्सर उनके घर पर शौचालय है या नहीं के बारे में पूछते थे। अब कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की प्रेरणा पर एसडीएम जयपालसिंह राठौड़ और जिला परिषद एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान ने प्लास्टिक के कचरे के बदले चाय-कॉफी व नाश्ते देने के लिए प्रेरित किया। इस पर भग्गासिंह ने दुकान के बाहर लिखवा दिया कि प्लास्टिक कचरा लेकर आओ और चाय-नाश्ता फ्री में पाओ।

भग्गासिंह ने बताया कि वह स्वच्छता के लिए 2017 से लगातार काम कर रहे हैं। जिस किसी के भी घर पर शौचालय नहीं है, वो उसे चाय नहीं पिलाते हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुनेश्वर सिंह चौहान ने उन्हें प्लास्टिक कचरे के बदले लोगों को चाय पिलाने और नाश्ता करवाने का सुझाव दिया। आज भग्गासिंह राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो रहे और उनके प्रयासों की चौतरफा सराहना हो रही है।

केलवाड़ा में भग्गासिंह की इस अनूठी पहल को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सोशल मीडिया पेज पर भी सराहा गया है। इस अनूठी पहल के लिए उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: