State

मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, अत्याधुनिक हथियारों के साथ टवोर भी बरामद

रायपुर/कांकेर : इन दिनो पुलिस और सीआरपीएफ/एसएसबी नक्सली इलाक़ो में विशेष अभियान चला के नक्सलियों का सफाया कर रही हैं। उसी कड़ी में आज रावघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसरोंडा एसएसबी के आगे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं जिसमें सुरक्षाबलों नें 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया हैं। बता दें इस मुठभेड़ में एसएसबी-33 बटालियन का एक जवान घायल हो गया हैं। घायल जवान के पैर में गोली लगी हैं। एसएसबी डीआईजी वी विक्रमन ने मुठभेड़ कि पुष्टि कि हैं।

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सली को मार गिराए जिसमें 2 पुरुष, 1 महिला नक्सली शामिल हैं। नक्सलियों के पास से ऐके 47, एसएलआर, 12 बोर की बन्दूक और IMI टवोर आटोमेटिक राइफल बरामद हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि जो आटोमेटिक राइफल नक्सलियों से बरामद हुई है, यह हथियार पुलिस तो दूर, सेना के भी विशेष दर्जा प्राप्त दल को दिया जाता है। यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि नक्सलियों के पास इतने अत्याधुनिक हथियार आते कहां से है? और वह भी जो सेना का विशेष दल उपयोग में लाता है। इस पर राज्य व केंद्र की सरकार को विचार करने की जरुरत है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: