Site icon CMGTIMES

तमिलनाडु बसपा प्रमुख आर्मस्ट्रांग की हत्या

तमिलनाडु बसपा प्रमुख आर्मस्ट्रांग की हत्या

फाईल फोटो

चेन्नई : तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) इकाई के प्रमुख आर्मस्ट्रांग (52) की शुक्रवार को चेन्नई में उनके घर के सामने ही हत्या कर दी गई।श्री आर्मस्ट्रांग उत्तरी चेन्नई के पेरम्बूर में अपने घर के सामने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार छह लोगों के एक गिरोह ने रात को लगभग 1930 बजे घातक हथियारों से उन पर हमला कर दिया।पेशे से वकील श्री आर्मस्ट्रांग ने 2007 में पद संभाला था। उनको कई चोटें आईं और वह खून से लथपथ हो गए। उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां लगभग 2045 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल (आरजीजीजीएच) ले जाया गया , इसके बाद शव को उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।श्री आर्मस्ट्रांग की हत्या की खबर फैलने पर बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता अस्पताल के सामने एकत्र हो गए हत्या की निंदा करते हुए नारे लगाए तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की हैं तथा इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।इस बीच अन्नाद्रमुक महासचिव तथा विपक्ष के नेता एडप्पाडी के पलानीस्वामी तथा अन्य नेताओं ने हत्या की निंदा की है तथा सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। (वार्ता)

इस हत्या पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल खड़े करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग उठाई तो मुख्यमंत्री स्टालिन ने हमलावरों की गिरफ्तारी की जानकारी सोशल पर मीडिया दी।स्टालिन ने हत्या पर अफसोस जताते हुए हमलावरों के पकड़े जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या स्तब्धकारी एवं अत्यंत दुःखद है। पुलिस ने रातों रात हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने एक लंबे चौड़े पोस्ट में आगे लिखा, इसके साथ ही मैं आर्मस्ट्रॉन्ग की शोक संतृप्त पार्टी, परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं… मैंने पुलिस अधिकारियों को मामले की शीघ्र तहकीकात कर दोषियों को कानून के अनुसार न्याय के कटघरे में लाने का आदेश दे दिया है।

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने भी एक्स पर दुख जताते हुए नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, बसपा तमिलनाडु राज्य इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की आज शाम (5 जुलाई) उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है। पेशे से वकील आर्मस्ट्रॉन्ग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।

Exit mobile version