Crime

गाजीपुर:बीस कुन्तल गौ मांस के साथ दस अभियुक्त गिरफ्तार, पिक अप सहित एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद

गाजीपुर। क्षेत्राधिकारी नगर, स्वाट टीम व कोतवाली सदर की संयुक्त टीम द्वारा गोकशी करने वालों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 20 कुंतल गौ मांस के साथ 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक पिकअप वाहन व एक दर्जन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में आज सोमवार 26 सितम्बर 2022 को समय सुबह लगभग 05.00 बजे क्षेत्राधिकारी नगर व स्वाट टीम व कोतवाली गाजीपुर की संयुक्त टीम को यह सफलता कुदाईपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी की टाल से मिली। वहां से पुलिस टीम ने करीब आधा दर्जन जीवित गोवंशीय पशु भी बरामद किया है।

बताते चलें कि इस सन्दर्भ में अलसुबह पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि कुछ अभियुक्तों द्वारा गोवंशीय पशुओं के क्रूरता पूर्वक हत्या की गयी है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संयुक्त टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से दस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से लगभग 20 कुंतल गौ मांस, 01 पिक अप वाहन व एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद किया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने सदल बल घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहदों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।

गिरफ्तार अभियुक्तों में कुद्दूस पुत्र नसीर निवासी काजी मण्डी थाना कोतवाली गाजीपुर, गुलान मुहिद्दीन पुत्र बल्लू निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर, मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद यासीर निवासी तेलपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर, सोनू पुत्र हफीज निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर, गुड्डू पुत्र हफीज निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर, महबूब आलाम पुत्र हजीज हुल्लाह निवासी नुरुद्दीनपुर थाना कोतवाली गाजीपुर, कलीम अहमद पुत्र वसीम अहमद निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर, मोहम्मद मुस्लिम पुत्र स्व0 जलीम अहमद निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजुपर, इकराम उर्फ मुन्ना पुत्र असलम निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर तथा सबीर अहमद पुत्र स्व0 कबीर निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कोतवाली गाजीपुर द्वारा करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: