Crime

घर में लगी आग, युवती की जलकर मौत

झांसी । उल्दन थाना क्षेत्र में देर रात एक मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि 20 वर्षीय एक युवती की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घर में रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

ग्राम निमौनी स्थित कल्लू कुशवाहा के मकान में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया कल्लू की 20 वर्षीय पुत्री छाया उसकी चपेट में आ गई। आग की लपटों से घिर कर युवती गंभीर रूप से झुलस गई और उसकी मौत हो गई।

आग की सूचना पर उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय मिश्रा, टहरौली पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह, थानाध्यक्ष अजमेर सिंह, चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचे और दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुलिस ने आग की चपेट में आकर मृत युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। इस मामले में पुलिस के द्वारा छानबीन जारी है।

भाभी के बचने में उठ रहे सवाल

घर में भीषण आग के बीच 20 वर्षीय युवती की मौत पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह आग लगी उस वक्त मृतक युवती अपनी भाभी के साथ सो रही थी। उसको इस आग की जरा भी भनक नहीं लगी। जबकि भाभी नंद को सोता हुआ छोड़कर अपनी जान बचाकर भाग निकली। यह चर्चा पूरे गांव व क्षेत्र में व्याप्त है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: