Crime

गाजीपुर:पच्चीस हजार का इनामियां लूट की मोटरसाइकिल तथा चार सहयोगियों सहित गिरफ्तार

गाजीपुर। सादात थाना पुलिस व एसओजी तथा सर्विलान्स की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ₹ 25,000 के वांछित /ईनामियां अभियुक्त को लूट की मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा।अभियुक्त सुनील कुमार राम उर्फ सिपाही पुत्र नन्दलाल राम ग्राम बघांव देईपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर का निवासी और हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसपर सोलह अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

बताया गया कि वांछित/ईनामियां अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष मय हमराह क्षेत्र में थे। बजरिये दूरभाष पता चला कि सर्विलान्स टीम तथा थाना सादात की अन्य टीम भी क्षेत्र में अपराधियों की सुरागरसी में मौजूद है। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लुटेरे व अपराधी खिदिरगंज जाने वाली नहर पटरी पर महुरसा ग्राम सभा के अन्तर्गत दिलीपराय पट्टी जाने वाले मोड़ पर मौजूद हैं। वे सोने चांदी के डील के लिए पार्टी के इंतजार में हैं।उक्त सूचना पर सभी टीमों ने वार्ता की और सतर्कता बरतते हुए वहां पहुंच कर घेराबंदी कर मौके से पांच अभियुक्तों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

पुलिस टीम ने सादात से गत 30 दिसम्बर को लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त सुनील कुमार राम उर्फ सिपाही पुत्र नन्दलाल राम ग्राम बघांव देईपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को दबोचा और उसके अन्य सहयोगी रामलखन राम पुत्र फुलचन्द राम ग्राम महुरसा थाना सादात जनपद गाजीपुर, जीउत उर्फ अवनी वर्मा पुत्र स्व. मोती लाल, ग्राम उन्दी, थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, राजेश कुमार कश्यप पुत्र मुनेश्वर कश्यप ग्राम बुडौली, थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर तथा सत्यनारायण मौर्य पुत्र रामआसरे मौर्य ग्राम कबुतरा, थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ से छह पीली धातु का बिस्किट व एक टुकड़ा सफेद धातु का टुकड़ा व चार सफेद धातु का राड व चार देशी तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस .315 बोर के ग्राम मखदूमपुर से बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि ये लोगों को धोखा देकर सोना चांदी बेंचते थे। ये लोग पहले पार्टी को असली सोने चांदी दिखाकर डील करते थे और फिर उसे नकली सोना चांदी बेंच देते थे। उसी कारर्वाई के दौरान उनका साथी सत्यनारायण मौर्य जो होमगार्ड है अचानक वहां पहुंच जाता और पार्टी पुलिस को आया देख मौके से भाग निकलती थी।गिरफ्तारी में शामिल टीम में प्रवीण यादव थानाध्यक्ष सादात, शशिचन्द चौधरी प्रभारी सर्विलांस, राकेश सिंह प्रभारी स्वाट, उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव व राजेश कुमार गिरी,मुख्य आरक्षी अशोक कुमार तथा आरक्षी जिलाजीत वर्मा, अंकित कुमार, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव व रामराज सरोज और आरक्षी दिलीप कुमार, अतुल सिंह,श्यामधर, अजय कुमार व सतीस कुमार (एसोजी टीम)और आरक्षी द्वय सुरज व संजय कुमार (सर्विलांस टीम) शामिल रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: